Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / बस्तर और दंतेवाड़ा में बर्डफ्लू से कौआ और कबूतर के मृत होने की पुष्टि

बस्तर और दंतेवाड़ा में बर्डफ्लू से कौआ और कबूतर के मृत होने की पुष्टि

रायपुर 18 जनवरी।छत्तीसगढ़ के बस्तर एवं दंतेवाड़ा जिले में बर्डफ्लू से दो कौआ और एक कबूतर के मरने की पुष्टि राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान भोपाल द्वारा की गई है।

छत्तीसगढ़ से 11 जनवरी से 14 जनवरी के मध्य कुल 13 सेम्पल जांच के लिए राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान भोपाल भेजा गया था, जिसमें 6 कबूतर, दो कौआ, एक बगुला सहित अन्य सेम्पल शामिल है। जांच रिपोर्ट में बस्तर जिले से भेजे गए मृत एक कौआ, एक कबूतर में एच 5 एन 8 एवियन इन्फल्यूएंजा वायरस की पुष्टि हुई है। इसी तरह दंतेवाड़ा जिले से भेजा गया एक कौआ का सेम्पल भी पाजिटिव पाया गया है।

दंतेवाड़ा के संयुक्त संचालक डा.कुशवाहा ने बताया कि जिले के कूपर गांव में मृत दो मुर्गियों के सेम्पल भी जांच के लिए पुना भेजे गए हैं अभी तक रिर्पोट नहीं मिली है। जिले में कलेक्टर के मार्गदर्शन में संयुक्त टीम का गठन कर स्थिति पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है। सर्विलांस टीम द्वारा सभी ईलाकों में निरंतर भ्रमण एवं स्थिति की मानिटरिंग जारी है।

गौरतलब है कि रायपुर से पांच, महासमुंद से तीन, जगदलपुर से तीन तथा दंतेवाड़ा से दो सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें से दो कौआ और एक कबूतर का सेम्पल पाजिटिव मिला है।