गुवाहाटी 23 जनवरी।असम में आठ विभिन्न गुटों के 644 उग्रवादियों ने आज मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष समर्पण कर दिया।
समर्पण करने वाले लोगो में उलफा-स्वतंत्र के 50, नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड के 08 और आदिवासी ड्रेगन फाइटर के 178 उग्रवादी शामिल हैं। उग्रवादियों ने 177 हथियार और बड़ी मात्रा में गोलाबारूद भी जमा कराए।
श्री सोनोवाल ने उग्रवादियों का मुख्यधारा में स्वागत करते हुए उनसे राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि उग्रवादियों के हथियार छोड़ने से राज्य में शांति प्रक्रिया को प्रोत्साहन मिलेगा।
राज्य के पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंता ने बताया कि राज्य के आतंकी इतिहास में यह बड़ी उपलब्धि है।उन्होने कहा कि इससे शांति प्रक्रिया पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में विभिन्न गुटों के और भी युवा हथियार छोड़कर शांति प्रक्रिया में शामिल होंगे।