Sunday , November 10 2024
Home / MainSlide / उच्चतम न्यायालय राम सेतू की याचिका पर तीन माह बाद करेगा सुनवाई

उच्चतम न्यायालय राम सेतू की याचिका पर तीन माह बाद करेगा सुनवाई

नई दिल्ली 23 जनवऱी।उच्‍चतम न्‍यायालय राम सेतू के बारे में भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रहमण्‍यम स्‍वामी की याचिका पर तीन महीने बाद विचार करेगा।

इस याचिका में श्री स्‍वामी ने केन्‍द्र को यह निर्देश देने की मांग की है कि राम सेतू को राष्‍ट्रीय धरोहर स्‍थल घोषित किया जाए।

राम सेतू भारत और श्रीलंका के बीच स्थित है। यह चूने के पत्‍थरों से बना है। रामायण के अनुसार इसका निर्माण वानर सेना ने किया था।