Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / केन्द्र ने प्रतिबंधित उग्रवादी गुट एनडीएफबी के साथ किए समझौते पर हस्ताक्षर

केन्द्र ने प्रतिबंधित उग्रवादी गुट एनडीएफबी के साथ किए समझौते पर हस्ताक्षर

नई दिल्ली 27 जनवरी।केन्द्र ने आज असम के प्रतिबंधित उग्रवादी गुट नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड(एनडीएफबी) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की उपस्थिति में त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किये गए।गृहमंत्रालय में संयुक्त सचिव सतेन्द्र गर्ग, असम के मुख्य सचिव कुमार संजय कृष्णा और एनडीएफबी के नौ गुटों के शीर्ष नेतृत्व ने समझौते पर हस्ताक्षर किये।

इस समझौते के अन्तर्गत असम में रह रहे बोडो जनजातियों को राजनीतिक अधिकार और समुदाय के लिए आर्थिक पैकेज दिये जाने का प्रावधान है।

गृहमंत्री श्री शाह ने समझौते के बाद कहा कि..आज भारत-सरकार, असम सरकार और आबसू, एनडीएफसी, तेतबी प्रोग्रेसिव, एनडीएफबी रंजन डेमारी, एनडीएफबीएस इसके बीच में एक एग्रीमेंट जिस पर सबने हस्‍ताक्षर किए हैं, जिसमें हमारे संगमा का भी सिग्‍नेचर है। यह एग्रीमेंट असम और बोडो क्षेत्र के सुनहरे भविष्‍य का दस्‍तावेज है..।