Saturday , April 20 2024
Home / MainSlide / गणतंत्र दिवस के चार दिन के समारोहों का समापन आज

गणतंत्र दिवस के चार दिन के समारोहों का समापन आज

नई दिल्ली 29 जनवरी।गणतंत्र दिवस के चार दिन के समारोहों का समापन आज ऐतिहासिक विजय चौक पर बीटिंग रि‍ट्रीट से होगा।

इस वर्ष भी भारतीय संगीत की धुने बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण होंगी। बीटिंग द रीट्रीट कार्यक्रम 1950 के शुरूआती दशक से चला आ रहा है। जब भारतीय सेना के मेजर रोबर्ट्स ने स्वदेशी तर्ज पर सामूहिक बैंड के प्रदर्शन का अनोखा समारोह प्रस्तुत किया था। समय के साथ ही यह राष्ट्रीय स्वाभिमान प्रदर्शित करने वाला कार्यक्रम बन गया है।

आज इस समारोह में 24 तरह की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इस दौरान थल सेना, नौ सेना और वायु सेना के साथ ही केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के कदमताल और उनकी संगीतमय प्रस्तुति देखने को मिलेगी। इस साल समारोह के दौरान 15 सैन्य बैंड के अलावा कई रेजिमेंट सेंटरों के 16 पाइप और नगाड़े भी लोगों को आकर्षित करेंगे।