 नई दिल्ली 26 सितम्बर।सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि जरूरी होने पर सीमापार मौजूद आतंकी अड्डों पर फिर से सर्जिकल स्ट्राइक की जा सकती है।
नई दिल्ली 26 सितम्बर।सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि जरूरी होने पर सीमापार मौजूद आतंकी अड्डों पर फिर से सर्जिकल स्ट्राइक की जा सकती है।
जनरल रावत ने कल यहां एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में कहा कि भारत सर्जिकल स्ट्राइक के जरिये पाकिस्तान को जो संदेश देना चाहता था, वह दे दिया गया है और पाकिस्तान समझ गया है कि भारत एक मजबूत देश है और समय आने पर सटीक फैसला ले सकता है।
जनरल रावत ने कहा कि जम्मू कश्मीर में सीमापार से घुसपैठ जारी है क्योंकि नियंत्रण रेखा के आसपास आतंकी शिविर अब भी सक्रिय हैं।
पूर्व सेना प्रमुख सेवानिवृत्त जनरल दलबीर सिंह ने इस मौके पर सर्जिकल स्ट्राइक को सही फैसला बताया।जनरल सिंह के कार्यकाल में ही पिछले साल 28 और 29 सितम्बर की आधी रात को सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी। जम्मू कश्मीर में उरी सेना शिविर में आतंकी हमले के बाद यह कार्रवाई की गई थी। इस हमले में 19 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					