नई दिल्ली 29 जनवरी।बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम के साथ आज गणतंत्र दिवस समारोह का सम्पन्न हो गया।विजय चौक पर आयोजित समारोह में इस वर्ष भी भारतीय संगीत की धुनें मुख्य आकर्षण रही।
ऐतिहासिक विजय चौक पर थलसेना, नौसेना, वायुसेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के बैंड ने मनोरम धुन प्रस्तुत की जिससे उपस्थित जन-समुदाय मंत्रमुग्ध हुए।कुल 24 धुन प्रस्तुत की गई। भारतीय संगीतकारों द्वारा तैयार की गई धुनों में शामिल थे मधुमति, गंगा-जमुना, विजय भारत सारंग, समुद्र मंथन और शांतिपथ। ड्रमर्स कॉल और अबाईड विथ मी जैसी पश्चिमी धुनें भी समारोह में प्रस्तुत की गईं। इस भव्य कार्यक्रम का समापन लोकप्रिय धुन सारे जहां से अच्छा से किया गया।
इस मौके पर उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित बड़ी संख्या में गण मान्य नागरिक एवं आम लोग मौजूद थे।