Saturday , March 15 2025
Home / देश-विदेश /  विधानपरिषद चुनाव के लिए नामांकन के दौरान भाजयुमो की दौड़ कार्यक्रम के चलते भीषण जाम

 विधानपरिषद चुनाव के लिए नामांकन के दौरान भाजयुमो की दौड़ कार्यक्रम के चलते भीषण जाम

कानपुर में विधानपरिषद चुनाव के लिए नामांकन के दौरान प्रत्याशियों द्वारा निकाले गए जुलूस और भाजयुमो की दौड़ कार्यक्रम के चलते भीषण जाम लग गया। वीआईपी रोड पर वाहन थम गए। इसका असर आस-पास की सड़कों पर भी दिखा। वीआईपी रोड से वाहनों ने माल रोड का रुख किया तो वहां भी जाम लग गया और वाहन ठिठक गए। माल रोड से लेकर मेघदूत चौराहे तक वाहनों को भीषण जाम का सामना करना पड़ रहा है।