Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये

(फाइल फोटो)

श्रीनगर 31 जनवरी।जम्‍मू कश्‍मीर में आज तड़के जम्‍मू-श्रीनगर राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर ऊधमपुर के निकट एक टोल प्‍लाजा के पास सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह पांच बजे के करीब पुलिस द्वारा श्रीनगर की ओर जा रहे ट्रक को नगरोटा के समीप बन क्षेत्र में रोका गया, तभी ट्रक में सवार आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर अंधाधु्ंध फायरिंग शुरू कर दी।आतंकवादियों के भागने की कोशिश के दौरान हुई गोलीबारी में तीनों आतंकवादी मारे गये।

हमले के मद्देनजर एहतियात के तौर पर जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और इलाके में सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। इस बीच, कटरा से भवन तक वैष्णो देवी ट्रैक पर रेड अलर्ट लग गया है। हालांकि यात्रा सुचारू रूप से चल रही है।पुलिस ने मकबूल अहमद नाम के ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। इलाके में अभी भी बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है।