Tuesday , September 16 2025

निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर जनपद पंचायत के सीईओ निलंबित

बालोद 31 जनवरी।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर डौण्डीलोहारा के जनपद पंचायत के सीईओ निलंबित कर दिया है।

कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के दायित्वों के निर्वहन में असफल रहने के कारण जनपद पंचायत डौण्डीलोहारा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीपक ठाकुर को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 एवं छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

निलंबित अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय जिला पंचायत बालोद निर्धारित किया गया है।
कलेक्टर ने इसके अलावा निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर रामरतन दुबे तहसीलदार एवं रिटर्निंग ऑफिसर (पंचा) एव नायब तहसीलदार डौण्डीलोहारा को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा है।