नई दिल्ली 18 मई।उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा है कि देश के ग्रामीण इलाकों में पर्याप्त चिकित्सा सुविधाओं, डॉक्टरों और पैरा-मेडिकल कर्मचारियों की कमी एक बड़ी चुनौती है।
श्री नायडू ने आज यहां लेडी हार्डिंग चिकित्सा महाविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में मानव संसाधनों की काफी आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत के निर्माण के लिए जन-स्वास्थ्य विशेषज्ञों, चिकित्सा विशेषज्ञों, स्थानीय निकायों और समुदायों को मिलकर काम करने की जरूरत है।