Thursday , December 26 2024
Home / MainSlide / पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान सम्पन्न

पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान सम्पन्न

रायपुर 03 फऱवरी।छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायतीराज आम निर्वाचन के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान आज सम्पन्न हो गया।

अंतिम चरण में 27 जिलों के 53 विकासखंडों के चार हजार 289 ग्राम पंचायतों में मतदान सम्पन्न हुआ।अंतिम चरण में कुल 39 हजार 251 पंचायत प्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए वोट डाले गए।इनमें वार्ड पंच के 33 हजार 986, सरपंच के चार हजार 082, जनपद पंचायत सदस्य के एक हजार 082 और जिला पंचायत सदस्य के 143 पद शामिल हैं।

तीसरे चरण में मतदाताओं ने एक लाख आठ हजार 112 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर दिया।।इनमें वार्ड पंच के 84 हजार 695, सरपंच के 17 हजार 978, जनपद पंचायत सदस्य के चार हजार 746 और जिला पंचायत सदस्य के 693 प्रत्याशी शामिल हैं।