Thursday , September 18 2025

आर्थिक सुस्ती समाप्त करने के लिए यूपीए सरकार की गलतियां नहीं – सीतारामन

नई दिल्ली 04 फरवरी।वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि सरकार आर्थिक सुस्‍ती समाप्‍त करने के लिए पिछली यूपीए सरकार की फिजूलखर्ची जैसी गलतियां नहीं करेगी।

श्रीमती सीतारामन ने भारतीय वाणिज्‍य और उद्योग परिसंघ(फिक्‍की) के एक कार्यक्रम में कहा कि राजकोषीय घाटा बढ़ने से प्राप्‍त धन फिजूल में खर्च नहीं किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि पिछली यूपीए सरकार में भले ही ऐसा किया गया हो, लेकिन वर्तमान सरकार ऐसा नहीं करेगी।

उन्होने कहा कि सरकार धन का इस्‍तेमाल सार्वजनिक परिसम्‍पत्ति और सम्‍पर्क बढ़ाने, विशेषकर बुनियादी ढांचे के अभाव वाले जिलों के बीच संचार व्‍यवस्‍था कायम करने पर किया जा रहा है।