Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / राष्ट्रपति ने निर्भया दुष्कर्म मामले के एक और दोषी की दया याचिका की खारिज

राष्ट्रपति ने निर्भया दुष्कर्म मामले के एक और दोषी की दया याचिका की खारिज

नई दिल्ली 06 फरवरी।राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले के एक और दोषी अक्षय की दया याचिका खारिज कर दी है। अक्षय इस मामले में चार दोषियों में से एक है।

गृह मंत्रालय के सूत्रो ने बताया कि राष्‍ट्रपति कार्यालय में अब इन चारों में से किसी की भी दया याचिका लम्बित नहीं है। है कि अक्षय ने कुछ दिन पहले दया याचिका दी थी। राष्‍ट्रपति कोविंद इससे पहले दो अन्‍य अभियुक्‍तों–विनय शर्मा और मुकेश सिंह की दया याचिकाएं भी खारिज कर चुके हैं।

इससे पहले, दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय ने चारों दोषियों को अलग अलग फांसी न देकर एक साथ फांसी देने का आदेश दिया। न्‍यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत ने दोषियों को सात दिन के भीतर सभी कानूनी विकल्प का इस्‍तेमाल करने को कहा है।