Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / मुठभेड में हिजबुल मुजाहिदिन के सरगना सहित दो आतंकवादी मारे गये

मुठभेड में हिजबुल मुजाहिदिन के सरगना सहित दो आतंकवादी मारे गये

श्रीनगर 30अप्रैल।जम्मू कश्मीर में आज तड़के पुलवामा जिले के दराबगाम में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में हिजबुल मुजाहीदिन के एक सरगना सहित दो आतंकवादी मारे गये।

मारे गए हिजबुल कमांडर का नाम समीर टाइगर जो दराबगाम पुलवामा का रहने वाला है और दूसरे का नाम आकिब वानी बताया जाता है।

मुठभेड़ के दौरान एक अधिकारी सहित सेना के दो कर्मी भी घायल हुये हैं। घायल सेनाकर्मियों को इलाज के लिये श्रीनगर के सेना अस्पताल में भर्ती किया गया है।