Sunday , October 19 2025

निर्वाचन आयोग ने तीन संसदीय क्षेत्रों में उप चुनाव का किया ऐलान

नई दिल्ली 28 दिसम्बर।निर्वाचन आयोग ने आज तीन संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उपचुनाव कराए जाने की घोषणा की है।

राजस्‍थान में अलवर और अजमेर तथा पश्चिम बंगाल में उलुबेरिया निर्वाचन क्षेत्रों में 29 जनवरी को उप चुनाव कराए जाएंगे।राजस्‍थान में मंडलगढ और पश्चिम बंगाल में नौपारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए भी इसी दिन उपचुनाव कराए जाएंगे।

चुनावों के लिए अधिसूचना 03 जनवरी को जारी की जाएगी और 10 जनवरी से नामांकन भरे जा सकेंगे। पहली फरवरी को मतगणना होगी।इन निर्वाचन क्षेत्रों में वर्तमान सदस्‍यों के निधन के कारण उप चुनाव कराए जा रहा है।