Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / सरकार ने इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया और जापान के नागरिकों के वीजा किए रद्द

सरकार ने इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया और जापान के नागरिकों के वीजा किए रद्द

नई दिल्ली 03 मार्च।भारत सरकार ने इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया और जापान के नागरिकों के लिए आज तक जारी किये गये सभी नियमित और ई-वी़जा तत्‍काल प्रभाव से रद्द कर दिये हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने संशोधित यात्रा परामर्श जारी करते हुए कहा है कि जिन्‍हें आवश्‍यक रूप से भारत आना है,उन्‍हें अपने नजदीकी भारतीय दूतावास से नया वीजा लेना होगा। चीन के नागरिकों के लिए पिछले महीने की पांच तारीख को रद्द किये गये नियमित वीजा अब भी रद्द रहेंगे।

भारतीय लोगों को सलाह दी गई है कि वे चीन, ईरान, दक्षिण कोरिया, इटली और कोविड-19 से प्रभावित देशों की अनावश्‍यक यात्रा से बचें।