नई दिल्ली 04 मार्च।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि दुनियाभर के विशेषज्ञों की सलाह को देखते हुए उन्होंने इस वर्ष किसी भी होली मिलन कार्यक्रम में भाग नही लेने का फैसला किया है।
श्री मोदी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।उन्होने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने वाले आयोजनों को कम किया जाये।
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि वे इस बार न तो होली मनाएंगे और न ही होली मिलन का आयोजन करेंगे। उन्होंने कहा कि विश्व इस समय कोविड-19 से लड रहा है और सभी देश तथा चिकित्सा जगत एकजुट होकर इसके फैलाव को रोकने के उपाय कर रहे हैं।
गृहमंत्री अमित शाह ने भी होली मिलन समारोहों में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। उन्होंने लोगों से सार्वजनिक समारोहों में हिस्सा न लेने और अपने परिवार की उचित देखभाल करने को भी कहा है।