Monday , December 9 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में 10 दिनों में 16.25 लाख लोगों ने लगवाया कोरोना का बूस्टर डोज

छत्तीसगढ़ में 10 दिनों में 16.25 लाख लोगों ने लगवाया कोरोना का बूस्टर डोज

रायपुर 25 जुलाई। छत्तीसगढ़ में पिछले 10 दिनों में कोरोना से बचाव के लिए 16 लाख 25 हजार 792 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाया है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के 24 लाख 95 हजार 168 नागरिकों ने अब तक बूस्टर डोज लगवा लिया है। कोविड वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव के अंतर्गत 15 जुलाई से प्रदेश भर में 18 वर्ष से 59 वर्ष के लोगों को भी सभी सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्रों पर निःशुल्क बूस्टर डोज लगाया जा रहा है। पहले इन केंद्रों पर केवल स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र के व्यक्तियों को ही निःशुल्क प्रिकॉशन डोज लगाया जा रहा था। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी पात्र लोगों से प्रिकॉशन डोज अवश्य लगवाने की अपील की है।

देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर 75 दिनों तक चलने वाले कोविड वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव के तहत आगामी 30 सितम्बर तक 18 वर्ष से 59 वर्ष के लोगों को कोविड वैक्सीन का बूस्टर डोज लगाया जाएगा।प्रदेश में इस अभियान के अंतर्गत 18 साल से अधिक उम्र के एक करोड़ 70 लाख पात्र लोगों को निःशुल्क प्रिकॉशन डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी शासकीय अस्पतालों के साथ-साथ चिन्हांकित स्थलों पर कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज़ निःशुल्क लगाई जा रही हैं।