नई दिल्ली 06 मार्च।संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही 11 मार्च तक होली की छुट्टियों के लिए स्थगित कर दी गई है।
दिल्ली हिंसा पर तुरन्त चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही आज पांचवे दिन भी स्थगित करनी पड़ी। सदन की बैठक शुरू होते ही कुछ विपक्षी सदस्यों ने सदन के बीचोंबीच आकर नारे लगाने शुरू कर दिए। शोर-शराबा नहीं रुकने पर सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। सभापति ने चेतावनी दी कि नारे असंसदीय और शर्मनाक हैं। उन्होंने इन सदस्यों के नाम दर्ज करने की चेतावनी दी।
लोकसभा में शोर-शराबे के बीच चर्चा हुये बिना दो विधेयक पारित किए जाने के बाद सदन की कार्यवाही 11 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई। इनमें वायुयान संशोधन विधेयक, 2020 और दिवालिया और ऋण शोधन अक्षमता द्वितीय संशोधन विधेयक 2019 शामिल हैं।
इससे पहले सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस, डीएमके, तृणमूल कांग्रेस और वाम दलों सहित विपक्षी सदस्यों के सदन में हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India