नई दिल्ली 18 मार्च।केन्द्र सरकार ने कोविड-19 संक्रमण के कारण मलेशिया में क्वालालम्पुर हवाई अड्डे पर फंसे भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए एयर एशिया की दो उड़ानों की मंजूरी दी है।
विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि क्वालालम्पुर हवाई अड्डे पर फंसे भारतीय विद्यार्थी और अन्य यात्रियों की मुश्किलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इन लोगों से एयरलाइंस से संपर्क करने को कहा गया है।
भारत ने यूरोपीय संघ के देशों, तुर्की और ब्रिटेन से यात्रियों के प्रवेश पर 31 मार्च तक प्रतिबंध लगा दिया है।अफगानिस्तान, फिलिपींस और मलेशिया से भी लोगों का आना रोक दिया गया है।