Thursday , October 16 2025

देश में नोवल कोरोना वायरस का संक्रमण अभी सामुदायिक स्तर पर नहीं -भार्गव

नई दिल्ली 18 मार्च।भारतीय चिकित्‍सा अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डा.बलराम भार्गव ने कहा है कि देश में नोवल कोरोना वायरस का संक्रमण अभी सामुदायिक स्‍तर पर नहीं पहुंचा है।

डा.भार्गव ने कहा कि भारत में इसका संक्रमण अभी  चरण-दो पर ही स्थिर है।उन्होने कहा कि..हमारे अधिकतर मरीज वे हैं जो विदेश यात्रा से लौटे हैं या वे हैं जो ऐसे लोगों के संपर्क में आएं हैं। ये वायरस का  स्‍थानीय संकमण यानी लोकल ट्रांसमीशन है, लेकिन हम यह नहीं कह सकते कि सामुदायिक संक्रमण यानी कॉम्‍युनिटी ट्रांसमीशन नहीं हो सकता..।

उन्होने बताया कि अलग जगहों से लिये गये पांच सौ नमूनों में से किसी में भी नोवल कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं पाया गया। उन्‍होंने बताया कि भारतीय चिकित्‍सा अनुसंधान परिषद की 72 प्रयोगशालाओं में इस वायरस के जांच की व्‍यवस्‍था है। इनके अलावा सरकारी क्षेत्र की 49 अन्‍य प्रयोगशालाओं को भी इस काम में जोड़ा गया है।

डॉ.भार्गव ने कहा कि परिषद दो ऐसी प्रयोगशालाएं भी स्‍थापित कर रही है जिनमें प्रतिदिन 1400 नमूनों की जांच की जा सकेगी। ये प्रयोगशालाएं इस सप्‍ताह के अंत तक चालू हो जायेंगी।