Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / लगभग 103 करोड़ कोविड टीके लगाए गए

लगभग 103 करोड़ कोविड टीके लगाए गए

नई दिल्ली 26 अक्टूबर।राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत अब तक एक सौ दो करोड 96 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कल 12 हजार 428 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई जो कि 238 दिन में सबसे कम है। संक्रमण से स्वस्थ होने की दर 98.19 प्रतिशत है। कल, 15 हजार 950 से अधिक मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं। अब तक तीन करोड 35 लाख 83 हजार 318 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक लाख 63 हजार 816 है जो कि कुल मामलों के एक प्रतिशत से भी कम है। देश में अब तक 60 करोड 19 लाख से अधिक कोरोना की जांच हो चुकी है।