Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / बिहार में 16 हजार 477 लोगों की होगी कोरोना जांच

बिहार में 16 हजार 477 लोगों की होगी कोरोना जांच

पटना 23 मार्च।बिहार सरकार ने उन सभी 16 हजार 477 लोगों की जांच कराने का फैसला किया है, जिन्होंने एक मार्च से 20 मार्च के बीच कोरोना प्रभावित क्षेत्रों से राज्य में प्रवेश किया है।

माइग्रेशन ब्‍यूरो ने इन लोगों के नाम, पते और मोबाइल नम्‍बर एस्‍टेट सर्विलेन्‍स यूनिट को उपलब्‍ध करा दिया है। इन यात्रियों की सूची सभी जिलों को भेज दी गई है ताकि पहचान सुनिश्चित कर उनकी दोबारा जांच हो सके। इस काम में संबंधित गांव के मुखिया और चौकीदार की मदद लेने का निर्देश दिया गया है।

कोरोना प्रभावित देशों से आये यात्रियों की जांच एक बार फिर कराई जायेगी क्‍योंकि हो सकता है कि इनमें से कई एयरफोर्स पर जांच में शामिल न हो पाये हों, या जांच के बाद कोरोमा संक्रमित व्‍यक्ति के संपर्क में आये हों। इन सभी की जांच के अलावा इन्‍हें क्‍वारैन्‍टाइन कराने का भी निर्णय लिया गया है।