Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / मोदी ने लोगों से की लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करने की अपील

मोदी ने लोगों से की लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करने की अपील

नई दिल्ली 23 मार्च।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने लोगों से लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करने के लिए कहा, ताकि वे स्‍वयं और उनके परिजन स्‍वस्‍थ रहें।

श्री मोदी ने पूर्ण बंदी वाले जिलों और राज्यों में लोगों से घरों से बाहर न निकलने और कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है।  श्री मोदी ने ट्वीट के जरिए लोगों को इसके प्रति सावधान रहने को कहा है।

प्रधानमंत्री ने डॉक्टरों, नर्सों और स्वच्छता कर्मियों जैसे कोरोना-योद्धाओं के प्रति कृतज्ञता प्रदर्शित करने के लिए लोगों की सराहना की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड-19 से लंबी लड़ाई में देश की विजय यात्रा की यह केवल एक शुरुआत है।

श्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि बहुत से लोग लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे निर्देशों का गंभीरता से पालन करें, ताकि वे स्वयं और उनके परिजन सुरक्षित रहें।