Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / भूपेश ने बेमौसम बारिश से हुए नुकसान की तत्काल भरपाई के दिए निर्देश

भूपेश ने बेमौसम बारिश से हुए नुकसान की तत्काल भरपाई के दिए निर्देश

रायपुर, 11 मई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में हुई बेमौसम बारिश से फसल सहित अन्य हानि का आंकलन करने और प्रभावितों को तत्काल आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

श्री बघेल ने आज सभी कलेक्टरों से कहा है कि बारिश और आंधी-तूफान की वजह से फसल सहित अन्य जन-धन के नुकसान के सर्वे के लिये तत्काल टीम का गठन कर आंकलन करें और पीड़ितों को तत्काल राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत आवश्यक आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाए।

उन्होने कहा है कि यह कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से होना चाहिए,इसमें कोई लापरवाही सहन नही की जायेंगी।