Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / रेलवे 21 मार्च से 14 अप्रैल तक की यात्रा के रद्द टिकटों पर पूरी राशि करेंगा वापस

रेलवे 21 मार्च से 14 अप्रैल तक की यात्रा के रद्द टिकटों पर पूरी राशि करेंगा वापस

नई दिल्ली 28 मार्च।रेलवे 21 मार्च से 14 अप्रैल तक की यात्रा के लिए आरक्षित कराए गए टिकटों की पूरी राशि यात्रियों को वापस करेगी।

लाक डाउन की वजह से 14 अप्रैल तक रेलगाडियों का संचालन रद्द किए जाने की वजह से यह फैसला किया गया है। इस महीने की 27 तारीख से पहले रद्द कराए गए टिकटों के लिए यात्रियों को निर्धारित फार्म भरकर टिकट जमा कराने की रसीद और यात्रा के विवरण के साथ 21 जून तक देना होगा।

   इसके साथ ही 27 मार्च से पहले रद्द कराए गए ईटिकटों की बकाया राशि यात्री के खाते में वापस कर दी जाएगी। 27 मार्च के बाद रद्द कराए गए टिकटों की पूरी राशि वापस की जाएगी।