Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / भूपेश को हिमाचल प्रदेश चुनाव की सौंपी गई कमान

भूपेश को हिमाचल प्रदेश चुनाव की सौंपी गई कमान

रायपुर/नई दिल्ली 12 जुलाई।कांग्रेस आलाकमान ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अहम चुनावी जिम्मेदारी सौंपी हैं।

पार्टी महासचिव के.सी.वेणुगोपाल द्वारा आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार श्री बघेल को हिमाचल प्रदेश का मुख्य चुनाव पर्यवेक्षक बनाया गया है जबकि श्री सचिन पायलट एवं प्रताप सिंह बाजवा पर्यवेक्षक बनाए गए है।श्री बघेल इससे पूर्व असम एवं उत्तरप्रदेश में मुख्य चुनाव पर्यवेक्षक रह चुके हैं।

पार्टी द्वारा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को गुजरात का मुख्य चुनाव पर्यवेक्षक बनाया गया है जबकि छत्तीसगढ़ के मंत्री टी.एस.सिंहदेव एवं मिलिन्द देवड़ा को पर्यवेक्षक बनाया है।इन दोनो राज्यों में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं।