Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / कोरबा और एक और पाजिटिव मिला,संक्रमितों की संख्या हुई आठ

कोरबा और एक और पाजिटिव मिला,संक्रमितों की संख्या हुई आठ

रायपुर 31 मार्च।कोरबा में एक और पाजिटिव केस मिलने के बाद छत्तीसगढ़ में संक्रमितों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है।

स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार कोरबा निवासी यह युवक(21) पिछले सप्ताह ब्रिटेन से वापस लौटा था,तभी से वह होम क्वांरेटाइन था।उसके सैंपल को जांच के लिए एम्स रायपुर भेजा गया था।कल रात जांच में उसका सैंपल पाजिटिव पाया गया।

इसके बाद उसे कोरबा से लाकर एम्स में भर्ती करवा दिया गया है।एम्स में पहले से ही पांच संक्रमित मरीजो का इलाज चल रहा है।इसके अलावा एक का मेडिकल कालेज राजनांदगांव तथा एक का अपोलो बिलासपुर में इलाज चल रहा है।