Wednesday , September 17 2025

केन्द्र से जीएसटी क्षतिपूर्ति के 341.56 करोड़ मिले छत्तीसगढ़ को

रायपुर 08 अप्रैल। केन्द्रीय वित्त मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ के लिए अक्टूबर-नवम्बर-19 की बकाया जीएसटी क्षतिपूर्ति की राशि 341 करोड़ 56 लाख रूपए जारी कर दिए हैं।

वाणिज्यिक कर (जीएसटी) मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि जीएसटी क्षतिपूर्ति के रूप में प्रदेश को दिसम्बर-19 से मार्च-20 के लिए एक हजार 554 करोड़ 43 लाख 50 हजार रूपए और मिलने हैं।उन्होने केन्द्र से यह राशि भी जल्द से जल्द जारी करने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि जीएसटी क्षतिपूर्ति की पूरी राशि मिलने से प्रदेश को कोविड-19 से निपटने में जरूरी संसाधन जुटाने और लॉक-डाउन के दौरान लोगों को राहत पहुंचाने में मदद मिलेगी।