Friday , March 31 2023
Home / MainSlide / भूपेश ने हाकी टीम एवं दहिया को पदक जीतने पर दी बधाई

भूपेश ने हाकी टीम एवं दहिया को पदक जीतने पर दी बधाई

रायपुर 05 अगस्त।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहलवान रवि दहिया एवं भारतीय हॉकी टीम को टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

श्री बघेल ने आज यहां जारी बयान में कहा कि भारतीय हॉकी टीम ने आज संघर्ष पूर्ण मुकाबले में शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए 41 वर्ष बाद ओलंपिक में कांस्य पदक जीता। पूरे देश को अपनी टीम पर गर्व है।

उन्होने ओलंपिक में कुश्ती के 57 किलो वर्ग में भारतीय पहलवान रवि दहिया को रजत पदक जीतने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।उन्होने कहा कि रवि दहिया ने ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए यह उपलब्धि हासिल कर देश को गौरवान्वित किया है।