Sunday , September 22 2024
Home / MainSlide / झारखण्ड में अब तक कोरोना संक्रमित 13 मामले सामने आए

झारखण्ड में अब तक कोरोना संक्रमित 13 मामले सामने आए

रांची 09अप्रैल।झारखण्‍ड में अब तक कोरोना संक्रमित 13 मामले सामने आए हैं।राज्य के बोकारो में आज पहली मौत हुई।

राज्य में संकमित 13 मामलों में से सात रांची के हिन्‍दपीड़ी इलाके,पांच बोकारो जिले के चन्‍द्रापुरा और गोमिया से और एक हजारीबाग जिले के विष्‍णुगढ से है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद जिला प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है।

रांची के हिंदपीढ़ी इलाके को अगले 72 घंटे के लिए सील किया गया है और प्रवेश करने वाले सभी 15 रास्तों की बैरिकेटिंग कर पुलिस बल की तैनाती की गयी है। हिंदपीढ़ी के लोगों से अपील की है कि जो लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आये हो, सभी लोग स्वयं सामने आकर खुद की जांच कराये। वहीं सभी को आग्रह किया है कि मास्क जरूर पहने।

हिंदपीढ़ी इलाके में 4 ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा इलाके को सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है और कांटेक्ट ट्रेसिंग को लेकर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। सभी हाट बाजार और सब्जी बाजार तथा बैंक शाखाओं के नजदीक लोगों से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है।