रायपुर 10 जनवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की पुण्य तिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
श्री बघेल ने आज यहां जारी संदेश में कहा कि ‘भारत रत्न’ स्वर्गीय श्री शास्त्री वास्तव में भारत माता के अनमोल रत्नों में से थे। उनका सम्पूर्ण जीवन सच्चाई, सादगी और सदाचरण का प्रतीक है। प्रत्येक भारतवासी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
उन्होने कहा कि शास्त्री जी ने प्रधानमंत्री के रूप में जहां देश का कुशल नेतृत्व किया, वहीं उन्होंने वर्ष 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के कठिन समय में ‘जय जवान-जय किसान’ का प्रेरणादायक नारा देकर हमारे बहादुर जवानों का मनोबल और मेहनतकश किसानों का गौरव बढ़ाया।स्वर्गीय श्री शास्त्री ने राष्ट्र की सेवा में अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया।
श्री बघेल ने कहा कि देश और दुनिया के इतिहास में स्वर्गीय शास्त्रीजी की प्रेरणादायक जीवन गाथा युगों-युगों तक याद रखी जाएगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India