Monday , January 12 2026

पार्षद निधि का उपयोग होगा कोरोना प्रभावितों की मदद में

रायपुर 10 अप्रैल।छत्तीसगढ़ में नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के अध्यक्ष एवं पार्षद निधि का उपयोग अब कोरोना वायरस काविड-19 के कारण उत्पन्न परिस्थितियों से प्रभावित गरीबों, मजदूरों और जरूरतमंदों के लिए भी उपयोग किया जाएगा।

नगरीय प्रशासन विभाग ने इस आशय का आदेश प्रदेश के सभी नगर पालिका परिषद् एवं नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों जारी कर दिए है।  अध्यक्ष व पार्षद निधि से प्रभावित जरूरतमंदों के भोजन, राशन एवं अन्य जरूरी सामग्री पर उपयोग करने के निर्देश दिए है।

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस, कोविड-19 से संक्रमण की रोकथाम के लिए घोषित लॉकडाउन से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण यह निर्णय़ लिया गया है।