Friday , March 29 2024
Home / MainSlide / उ.प्र. में छोटे दुकानदारों और कामगारों के खाते में एक-एक हजार रूपये ट्रांसफर

उ.प्र. में छोटे दुकानदारों और कामगारों के खाते में एक-एक हजार रूपये ट्रांसफर

लखनऊ 10 अप्रैल।उत्‍तरप्रदेश सरकार ने आज लॉकडाउन से प्रभावित शहरी क्षेत्रों के छोटे दुकानदारों और कामगारों के खाते में एक-एक हजार रूपये ट्रांसफऱ किए है।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शहरी इलाके के चार लाख छोटे दुकानदारों के खाते में ई-भुगतान किया है।इन लाभार्थियों में ऑटो चालक, रिक्शा चालक, ई-रिक्शा चालक सड़क पर खोंचा लगाने वाले और मंडियों में पल्लेदारी करने वाले मजदूर शामिल है।श्री योगी ने इस मौके पर कहा कि सरकार उन सभी गरीबों का ख्याल रख रही है। जिनकी आजीविका लॉकडाउन से प्रभावित हुई है।

उन्होने कहा कि इस सिलसिले में पहले चरण में 11 लाख से अधिक निर्माण श्रमिकों के खाते में एक हजार रूपये भेजे गये हैं।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कल्याण योजना के तहत अनाज और पैसे देने  के साथ ही मुफ्त सिलिंडर भी मुहैया कराया जा रहा है।

इस बीच, लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय में कल 390 सैंपलों का परीक्षण किया गया। जिसमें से पांच कोविड-19 से संक्रमित पाए गये। ये सभी पांचों मरीज आगरा के सरोजनी नायडू मेडिकल अस्पताल में भर्ती है।