नई दिल्ली/चेन्नई 22 मार्च।केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सी.बी.आई.)ने चेन्नई की कंपनी कनिष्क गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड पर 824 करोड़ रूपये के कर्ज़ घोटाले का मामला दर्ज किया है।
सी.बी.आई. ने इस घोटाले की जांच शुरू करते हुए इस संबंध में कल कनिष्क गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड के प्रोमोटरों के कार्यालय और आवासीय परिसरों की छानबीन की।
सी.बी.आई. ने 14 बैंकों के संघ की ओर से भारतीय स्टेट बैंक की शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की है।