Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / ईपीएफ ने एक लाख 37 हजार निकासी दावों का किया निपटान

ईपीएफ ने एक लाख 37 हजार निकासी दावों का किया निपटान

नई दिल्ली 11 अप्रैल।कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन ने लॉकडाउन के दौरान अंशधारकों को राहत देने के लिए 2 सौ 80 करोड़ रूपये के एक लाख 37 हजार निकासी दावों का निपटान किया है।

इन दावों का निपटान नए प्रावधान के तहत किया गया जो कोविड-19 संकट के दौरान अंशधारकों के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन ने पिछले 10 दिनों में इन दावों का निपटान किया। एक रिपोर्ट-

वर्तमान में यह प्रणाली 72 घंटों के भीतर उन सभी आवेदनों का निपटारा कर रही है जो पूरी तरह से केवाईसी का पालन कर रहे हैं। इस योजना से जुड़े किसी व्यक्ति ने यदि किसी अन्य श्रेणी में दावे के लिए आवेदन किया है वे भी इस महामारी से लड़ने के लिए दावा दायर कर सकते हैं।

केवाईसी अनुपालन के आधार पर प्रत्येक सदस्य के दावों को जल्द से जल्द निपटाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत तीन महीने के मूल वेतन और मंहगाई भत्ते की एक सीमा तक गैर वार्षिक योग्य निकासी या ईपीएफ खाते में जमा राशि के 75 प्रतिशत तक की रकम जो भी कम हो प्रदान की जाती है। सदस्य कम राशि के लिए भी आवेदन कर सकता है।