अहमदाबाद 28 नवम्बर।गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार जोर पकड़ रहा है।पहली बार अपनी अपनी पार्टियों का प्रचार करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक ही दिन गुजरात में होंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज देर रात को राजकोट आएगें।वे कल से मौरबी, प्राची, पालीताना और नवसारी में सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करेंगे। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी कल से गुजरात के दो दिन के दौरे पर हैं। कल वो गिर सोमनाथ, जुनागढ और अमरेली जिलों का दौरा करेंगे।
प्रथम चरण में नामांकन पत्र जांचने और वापिस लेने की प्रक्रिया के बाद 977 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है।प्रथम चरण के लिए 19 जिलों के 89 सीटों के लिए नौ दिसंबर को मतदान होगा।