Friday , September 19 2025

रमन विजयादशमी पर राजधानी और राजनांदगांव के दशहरा उत्सवों में होंगे शामिल

रायपुर 29 सितम्बर।मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह कल 30 सितम्बर को राजधानी और राजनांदगांव में विजयादशमी के अवसर पर आयोजित दशहरा उत्सवों में शामिल होंगे।

डॉ.सिंह कल शाम को राजधानी के डब्ल्यूआरएस मैदान में राज्यपाल बलराम दास जी टंडन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित विजयादशमी उत्सव में शामिल होंगे।डॉ.सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। सार्वजनिक सांस्कृतिक एवं सेवा समिति तथा नेशनल क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरी शंकर अग्रवाल भी उपस्थित रहेंगे।

डा.सिंह इसके बाद रायपुर से कार द्वारा रवाना होकर राजनांदगांव पहुंचेंगे और वहां स्टेट हाईस्कूल मैदान में राष्ट्रीय दशहरा उत्सव समिति द्वारा आयोजित दशहरा उत्सव में शामिल होंगे।मुख्यमंत्री वहां दशहरा उत्सव में शामिल होने के बाद रायपुर लौट आएंगे।