रायपुर 13 अप्रैल।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उन्हें नमन किया है।
श्री बघेल ने आज यहां जारी संदेश में कहा कि बाबा साहब के नाम से लोकप्रिय डॉ.अम्बेडकर बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे।उन्होंने भारतीय संविधान तैयार करने में केन्द्रीय भूमिका निभाते हुए सम्पूर्ण प्रभुत्व संपन्न गणराज्य की नींव रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।उन्होंने दलितों के अधिकारों के लिए अभियान चलाया। दलितों के साथ उन्होंने मजदूरों और महिलाओं के अधिकारों की भी वकालत की।
उऩ्होने कहा कि छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में बाबा साहब के लाखों अनुयायी बाबा साहब का जन्मदिन उत्साह और श्रद्धा से मनाते हैं। कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को देखते हुए सभी लॉकडाउन का पालन करें और घर पर बाबा साहब का जन्मदिन मनाएं। यह बाबा साहब को सच्ची पुष्पांजलि होगी।