Thursday , October 16 2025

भूपेश ने वरिष्ठ पत्रकार के पुत्र के निधन पर किया शोक व्यक्त

रायपुर, 14 अप्रैल।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के वरिष्ठ पत्रकार आसिफ इकबाल के पुत्र के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

श्री बघेल ने आज यहां जारी शोक संदेश में शोकाकुल परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए ईश्वर से इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

ज्ञातव्य हैं कि पत्रकार श्री इकबाल के पुत्र युसूफ इकबाल का कल इंदौर में निधन हो गया।वह 42 वर्ष के थे।वह निजी क्षेत्र की एक बैंक में कार्यरत थे।