Monday , November 11 2024
Home / MainSlide / कश्मीर घाटी में ट्रेन सेवाएं आज से हुई बहाल

कश्मीर घाटी में ट्रेन सेवाएं आज से हुई बहाल

श्रीनगर 12 नवम्बर।कश्मीर घाटी में ट्रेन सेवाएं चौदह सप्‍ताह बंद रहने के बाद आज से फिर शुरु हो गई।संविधान के अनुच्छेद 370 को निष्‍प्रभावी किए जाने से पहले तीन अगस्त को कश्मीर घाटी में रेल सेवाएं स्थगित कर दी गई थीं।

श्रीनगर और बारामूला के बीच आज से दो रेलगाड़ियां चलेंगी। सेवा बहाल करने से पहले कल भारतीय रेल और सुरक्षाबलों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में रेलगाड़ी का ट्रायल रन किया गया था।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आज से श्रीनगर और उत्‍तरी कश्‍मीर जिला बारामूला के बीच चार रेल सेवाएं चलाई जाएंगी।श्रीनगर से बारामूला तक का सफर करीब डेढ़ घंटे का है।