रायपुर 14 अप्रैल।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारत रत्न डा.भीमराव अम्बेडकर को आज उनकी 129वीं जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
कोविड-19 के बचाव और रोकथाम के लिए लागू लाकडाउन के कारण श्री बघेल ने अपने निवास कार्यालय कक्ष में संविधान निर्माता बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और भारत के संविधान निर्माण और समता मूलक समाज के निर्माण, समाज के कमजोर वर्गों और महिला सशक्तिकरण में उनके योगदान को याद किया।
उन्होंने बाबा साहब द्वारा कमजोर तबकों की शिक्षा, स्वावलंबन और सम्मान की स्थापना के लिए किए गए प्रयासों को और अधिक विस्तार देने का संकल्प दोहराया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India