
रायपुर 18 अगस्त।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कल होने वाली दो अहम बैठकों में पार्टी महासचिव के.सी.वेणुगोपाल भी शामिल होंगे।
पार्टी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष सुशील आनन्द शुक्ला ने आज यहां बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की दोनों महत्वपूर्ण बैठकें कल 19 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित की गयी है।इन बैठकों को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल लेंगे।पहली बैठक सुबह 10 से 12 बजे पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की है। दूसरी बैठक दोपहर 12 बजे से लोकसभा के पर्यवेक्षकों की होगी।
उन्होने बताया कि इस बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, प्रभारी सचिव गण डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का, विजय जांगिड़, चुनाव के लिये बनाये गये पर्यवेक्षक गण तथा स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य भी शामिल होंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India