Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / राजस्थान में आज कोविड-19 के 38 नये मामले

राजस्थान में आज कोविड-19 के 38 नये मामले

जयपुर 17 अप्रैल।राजस्‍थान में आज कोविड-19 के 38 नये मामले आने से राज्‍य में संक्रमितों की संख्‍या 1169 हो गई है। राज्‍य में अब तक इस वायरस से 16 लोगों की मौत हुई है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कोरोना पाजिटिव मरीजों का पता लगाने के लिए ज्यादा संख्या में टेस्ट किये जा रहे हैं। साथ ही राज्य में कोरोना टेस्ट की क्षमता को बढाकर 10 हजार सैंपल प्रतिदिन किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई है कि 20 अप्रैल से आर्थिक गतिविधियां शुरू होने के बाद प्रदेश की अर्थव्यवस्था में भी धीरे-धीरे सुधार होगा।

इस बीच, राज्य की कृषि उपज मंडियों समेत करीब 845 केंद्रों पर रबी फसलों की खरीद शुरू हो गयी है, जिससे किसानों को व्यापक राहत मिली है।