भिलाई 19 अप्रैल।भिलाई स्टील प्लांट(बीएसपी) के कोक ओवन में पदस्थ सीनियर मैनेजर विकास कुमार ने कल रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।वह लगभग 42 वर्ष का था।
नगर पुलिस अधीक्षक अजीत यादव ने बताया कि मृतक बीएसपी के वैज़ाग हॉस्टल सेक्टर 3 में रहता था। रात 09 बजे उसे नाइट शिफ्ट ड्यूटी जाना था।जब वह समय से बाहर नहीं निकला तो पड़ोसियों ने आवाज लगाई। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजा तोड़ा गया। कमरे के अंदर मैनेजर फंदे पर झूलता मिला। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उऩ्होने बताया कि मृतक उत्तरप्रदेश के मेरठ का रहने वाला था। आत्महत्या के कारणो का अभी तक पता नही चल पाया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India