बेंगलुरू 29 अप्रैल।कर्नाटक में आज कोरोना के 11 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से सबसे अधिक आठ रोगी कलबुर्गी जिले के हैं।
राज्य में अब तक कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि 226 लोग ठीक हुए हैं। कर्नाटक में पिछले पांच दिनों में कोरोना के 60 मरीज सामने आए हैं।
शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार ने बताया कि देश में फंसे राज्य के 10 हजार 823 नागरिकों को वापस लाया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि गुजरात में फंसे राज्य के मजदूरों को भी वापस लाने के लिये बस भेजे जायेंगे। उन्होने बताया कि निजी स्कूलों को आदेश दिया जायेगा कि इस साल वह अपने विद्यार्थियों की फीस ना बढायें।