Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / जम्मू-कश्मीर में नौ चरणों में होंगे पंचायत चुनाव

जम्मू-कश्मीर में नौ चरणों में होंगे पंचायत चुनाव

श्रीनगर 16 सितम्बर।जम्मू-कश्मीर में इस वर्ष नवंबर-दिसंबर में नौ चरणों में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शालीन काबरा ने बताया कि ये चुनाव नवंबर में 17, 20, 24, 27 और 29 तारीख को तथा दिसंबर में 1, 4, 8 और 11 तारीख को होंगे।इन चुनावों में, मतपत्र पेटियों का उपयोग किया जाएगा और राज्य के भीतर या बाहर रहने वाले सभी कश्मीरी प्रवासी मतदाताओं को डाक मतपत्र दिए जाएंगे।

राज्य के दो प्रमुख राजनीतिक दलों नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने नगरपालिका तथा पंचायत चुनावों में हिस्सा न लेने की घोषणा की है। भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि वह इन चुनावों में शामिल होगी। कांग्रेस ने फिलहाल भी अपना रूख स्पष्ट नही किया है।