Friday , April 25 2025
Home / MainSlide / सेना प्रमुख ने की पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा

सेना प्रमुख ने की पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा

श्रीनगर 25 अप्रैल।सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर सुरक्षा स्थिति की आज यहां समीक्षा की।

   सेना प्रमुख को श्रीनगर स्थित चिनार कोर के सेना के जनरल ऑफिसर कमांडिंग ने समग्र सुरक्षा स्थिति और आतंकवादियों के खिलाफ संरचनाओं द्वारा की जा रही कार्रवाई और नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करने की पाकिस्तानी सेना की कोशिशों के बारे में जानकारी दी।

   उन्होंने बताया कि जनरल द्विवेदी ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात कर हमले के बाद समग्र सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की। सेना प्रमुख के दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बैसरन वन गांव में पहलगाम हमला स्थल का दौरा करने की संभावना है।