रायपुर 30 सितम्बर।मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश की जनता को दीपावली की सौगात देते हुए स्वास्थ्य स्मार्ट कार्ड से निःशुल्क इलाज की सुविधा 30 हजार रूपए से बढ़ाकर 50 हजार रूपए कर दी है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर कल एक अक्टूबर से स्मार्ट कार्ड से 50 हजार रूपए की निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलने लगेगी।प्रदेश के 55 लाख 66 हजार परिवारों को इसका लाभ मिलेगा।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के स्मार्ट कार्ड धारक परिवारों को 50 हजार रूपए तक मान्यता प्राप्त अस्पतालों में इलाज की सुविधा कल एक अक्टूबर से मिलेगी।
पंजीकृत अस्पताल में उपचार कराने के लिए भर्ती होने पर राज्य के प्रत्येक स्मार्ट कार्ड धारक परिवार के पांच सदस्यों को प्रतिवर्ष 50 हजार रूपए तक नगद रहित उपचार की सुविधा होगी। स्मार्ट कार्ड से उपचार कराने के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत होने पर संबंधित जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अथवा टोल फ्री नम्बर 104 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India